हमर पुरख : एक वार्तालाप
ये "वार्तालाप श्रृंखंला" एक संस्था "'हमर पहाड़ हमर पच्छयांड़' -कुमाउनी शब्द सम्पदा" द्वारा आयोजित की जाती है - इस बार उत्तराखंड राज्य के २२वैं जन्मदिन की पूर्व संध्या पर श्रंखला "हमर पुरख" के अंतर्गत स्वर्गीय पुज्य्नीय प्रोफेसर देवीदत्त पंत के बाबत थी |
इस वीडिओ में हमारे अग्रज प्रो बटरोही (नैनीताल ) एवं प्रो. मेवाड़ी जी (दिल्ली) ने प्रो पंत के जीवन वृत्तांत पर बहुत अच्छी बातें की | संस्था के मुख्य आयोजक -कार्यकर्ता श्री हेम पंत जी के आग्रह पर मैंने भी पंत जी की प्रेरणा पर थोड़ा सा प्रकाश डाला ( जो कि तीसरे नंबर पर है - १:१८:०० से १:३५:०० तक है ).
इस कार्यक्रम के संचालन का कार्य श्री हेमंत बिष्ट जी ने ऐसी सुंदरता एवं निपुणता के साथ किया जो देखते ही बनता था |
लिंक नीचे है, आप भी देखें :
प्रेम , नवंबर ९, २०२०
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें