सोमवार, अगस्त 15, 2011

Devidhura Bagwal, देवीधुरा बग्वाल

   चम्पावत के समीपवर्ती कसबे देवीधुरा में हर साल बग्वाल का मेला लगता है.   जैसे स्पेन में बुल फाइट , या तमिलनाडु में
जल्लीकट्टू, ठीक उसी तरह से ये पत्थर युद्ध हर साल मनाया जाता है:  कई लोग घायल, लेकिन चला आ रहा है:
::पढ़िए: हिंदी में: (१३ अगस्त, २०११, देवीधुरा:  साभार: अमर उजाला) .

Prem, Aug. 15, 2011

बुधवार, अगस्त 03, 2011

What motivates us? आखिर वो है क्या? प्रोत्साहन के लिए ,

आपने शायद सुना हो, कि दुनियां भर में microsoft (windows) या    IBM compatible   के अलावा  Apple कंप्यूटर का बोलबाला है. हालाँकि अगर आप टाईप करने के लिए प्रोग्राम खरीदना चाहें तो कई हज़ार रूपये लग जाए.  एक-एक software की कीमत कई हजारों मैं!   लेकिन आपको मालुम है कि आप बिना पैसा दिए पूरे प्रोग्राम प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन नये वातावरण मैं- जिसका नाम है: लिनिक्स (LINUX, UBUNTU; www.ubuntu.com ).  ये सिस्टम दुनिया भर के उन लोगों द्वारा बनाये गए हैं, जो बाकी लोगों के लिए सोचते हैं, (और अपना काम करते हैं).
आखिर क्या है वो चीज जो हम सब को उत्साहित करती है- कुछ भी कर डालने के लिए-  पैंसा?  NO- No No...

http://www.youtube.com/watch?v=u6XAPnuFjJc

इसका जिक्र कुछ दिन पहले हमारे निवर्तमान निदेशक प्रोफेसर अनंत ने अपने विदाई भाषण मैं किया था. कल हमारे मित्र अतुल पन्त की tweet पर भी मिला. 

प्रेम

सोमवार, अगस्त 01, 2011

Mentor and mentee (सलाहकार एवं शिष्य )

 सलाहकार एवं शिष्य

ये कहानी एक सलाहकार (Mentor) एवं उनके शिष्य (Mentee) के बारे में है (ये दिखने के लिए कि ये काम कितना मुश्किल है):

एक शिकारी जंगल में  शिकार करने निकला.  टेंट वेंट ले के- दो एक दिन के लिए.

अचानक टेंट के पास ही एक शेर आ गया. शिकारी ने फट से बन्दूक ली, निशाना लगाया, और गोली भी दाग दी.
उसी समय शेर ने छलांग लगाई और गोली तो पास से निकल गयी, लेकिन शिकारी भी उसके चंगुल में आते-आते बच गया.
खैर , किसी तरह से शिकारी टेंट मैं वापिस पहुंचा.  
दूसरे दिन सुबह शिकारी अपनी बन्दूक निकाल कर ये प्रक्टिस कर रहा था कि कैसे शेर पर पक्का निशाना साध सके.   उसने अपने पीछे की तरफ देखा-   देखा कि वहां शेर भी ये प्रक्टिस कर रहा है कि कैसे गोली से बचे और उसकी छलांग ठीक लगे!
प्रेम , 1 aug. 2011
(प्रो.  के . के. (CH,IITM से सुनी )