सलाहकार एवं शिष्य
ये कहानी एक सलाहकार (Mentor) एवं उनके शिष्य (Mentee) के बारे में है (ये दिखने के लिए कि ये काम कितना मुश्किल है):
एक शिकारी जंगल में शिकार करने निकला. टेंट वेंट ले के- दो एक दिन के लिए.
अचानक टेंट के पास ही एक शेर आ गया. शिकारी ने फट से बन्दूक ली, निशाना लगाया, और गोली भी दाग दी.
उसी समय शेर ने छलांग लगाई और गोली तो पास से निकल गयी, लेकिन शिकारी भी उसके चंगुल में आते-आते बच गया.
खैर , किसी तरह से शिकारी टेंट मैं वापिस पहुंचा.
दूसरे दिन सुबह शिकारी अपनी बन्दूक निकाल कर ये प्रक्टिस कर रहा था कि कैसे शेर पर पक्का निशाना साध सके. उसने अपने पीछे की तरफ देखा- देखा कि वहां शेर भी ये प्रक्टिस कर रहा है कि कैसे गोली से बचे और उसकी छलांग ठीक लगे!
प्रेम , 1 aug. 2011
(प्रो. के . के. (CH,IITM से सुनी )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें