गुरुवार, अप्रैल 02, 2015

Sir Michael Victor Berry: How Physics helped music to reach everyone, भौतिकी, संगीत को कैसे सबकी पहुँच तक लाई ?

सर माइकेल विक्ट्र बैरी - बैरी फेज के लिए प्रसिद्ध हैं.इंग्लॅण्ड के ब्रिस्टल विश्वविद्यालय से इस बीच प्रोद्योगिगि संस्थान चेन्नै  के भ्रमण पर थे।

Sir Michael Victor Berry, (72 yrs) a mathematical physicist at the University of Bristol, England visited IIT  for lecturing and interacting with the students.  I later found a lecture by him on you tube.

You can listen this.

How physics democratised music
भौतिकी, संगीत को कैसे सबकी पहुँच तक लाई ?

http://goo.gl/fhSwWs

एकाएक ऐसा लगेगा कि जैसे इस लेक्चर में संगीत का बड़ा सम्बन्ध भौतिकी से बनाया जायेगा- अथवा ये लग सकता है कि किसी राग का , तबले का , हारमोनियम का या फिर गिटार के सुरों का कुछ न कुछ सम्बन्ध इसमें होगा।   ऐसा कुछ नहीं है.

सर बैरी ये बतातें हैं कि  कैसे एक सी डी में छोटे- छोटे चोटियां , घाटियां करीब ४ मील लम्बी लाइन में होती हैं.  ये संगीत को शून्यों एवं एक की भाषा में लिखे या कोडेड रहते हैं.   सी डी प्लेयर में   और चीज होती है, लेजर।   लेजर, हालाँकि १९५८, १९६० में खोजा गया - कैसे भौतिकी की या आइंस्टीन की कवांटम थ्योरी के अनुसार है.  आज, आप इन सी डी को जंगल , बाजार, कहीं भी ले जा सकते हैं और संगीत सुन सकते हैं- संसार में  कहीं भी - ये ही इस लेक्चर का सार है कि  ग्रामोफ़ोन की अपेक्षा कैसे भौतिकी ने संगीत को लोकतान्त्रिक बनाया.


Prem
April 2, 2015