शुक्रवार, अप्रैल 24, 2020

कोरोना के सिर्फ 5% मरीजों को वेंटीलेटर की आवश्यकता


चिकित्सकों  के अनुसार (डॉ. गुलेरिया,  सन्दर्भ: AIR news, 8 AM , 24/4/2020 ) 

(अ).  100 में से 80 लोगों को इस बीमारी के  लक्षण ना  के बराबर होते  हैं, उन्हें किसी इलाज की जरूरत नहीं पडती है |
 (ब). 15% लोगों को आक्सीजन की आवश्यकता होती है |


(स).   5%  बीमार लोगों को ही गहन चिकित्सा कक्ष्य में ले जाने की आवश्यकता होती है, जहाँ वेंटीलेटर का इस्तेमाल होता है | 

इस सन्दर्भ में ये बात नोट करने लायक है कि -ज्यों ही किसी को जुकाम जैसी शिकायत हो, उन्हें तुरंत स्वास्थ्य कर्मी को इत्तला करनी चाहिए , ताकि समय पर इलाज मिल सके.  उपरोक्त के अनुसार आप देखेंगे कि  हो सकता है मरीज उन 15% लोगों में हो.
प्रेम
अप्रैल २४, २०२०

कोई टिप्पणी नहीं: