कोविद १९ (२०२०): कोरोना महामारी
Covid 19 (2020) corona pandemic
हाथ मिलाने का फैशन लगभग खत्म होने को है - ये फोटो इसी दौरान टाइम्स ऑफ़ इंडिया से ली है :
१, अप्रैल के दौरान खाली सड़कें (चेन्नई IIT )
२. वातावरण की शुद्धता (दिल्ली): इस दौरान प्रदूषण का स्तर पिछले दशकों में सबसे कम रहा |
३. पूर्ण बंदी में घर ना जा सकने वाले मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था एवं योग : सरकारी स्कूलों में स्थानीय लोगों (NGO ) द्वारा (चम्पावत में)
४. पूर्ण बंदी के दौरान टेलीविजन पर सिनेमा : मुगले आजम में -पृथ्वी राज कपूर, (दिलीप कुमार) और मधुबाला :
५. रघुराम राजन (अर्थ व्यवस्था पर ), राम एवं रावण (रामायण के ३० साल बाद के पु न: प्रसारण पर )
७. इसी तरह से हमारे परिचित के यहाँ सुपुत्र का नामकरण व्हाट्सप्प द्वारा किया गया | कुमाऊं में घर में पंडित एवं गाने आदि - और चेन्नई में उनके घर में नामकरण , हमारे परिवार ने हमारे घर से उसमें शिरकत की|
८. शोध छात्रों की थीसिस जमा होना , उनका VIVA भी ऑनलाइन हुआ - उदाहरणार्थ - पॉन्डिचेरी में शोध छात्र, दिल्ली में परीक्षक , चेन्नई में अपने-अपने घरों में मौजूद मेम्बरान तथा बांकी लोग करीब २८ लोगों ने शिरकत की. ये ऑनलाइन पढ़ाई के अलावा है जिसमें सिर्फ एक शिक्षक व्याख्यान देता है और छात्र सुनते हैं |
९. आजकल के अखबार या न्यूज चॅनेल "रोड टु रिकवरी " टाइप की खबरों से भरे रहते हैं :
बांकी फिर कभी ,
https://www.mygov.in/covid-19
click here for the updates on corona disease by Indian government.
https://www.mygov.in/covid-19
इससे सम्बंधित वैज्ञानिक जानकारियां यहाँ पर देखें :
https://www.cdc.gov/coronavirus/2019-ncov/about/index.html
प्रेम २६ अप्रेल २०२०
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें