सोमवार, मार्च 23, 2015

कुमाउनी विवाह के कुछ अंतरंग क्षण Kumaun wedding

कुमाउनी विवाह (Kumaun wedding) के कुछ अंतरंग क्षण।
एक विडिओ मिला है.  इसमें काफी कुछ कुमाउनी शादी की nitty-gritty को झलकाने  की कोशिश की गई है.

http://goo.gl/whzYm6

हालाँकि मुझे वो पानी परखने की " पूरी " प्रक्रिया जिसमें लोटे से पानी को दोनों तरफ गिराया जाता है - नहीं दिखी.

धुलर्ग (धूलि-ऑर्ग- dhularg जिसका तात्पर्य शायद गोधूलि बेला से है) को भी सिर्फ होने वाले जमाई के पैर धोने तक सीमित किया गया है.  धुलर्ग- में -पंडितों का उन संस्कृत के जोरदार  श्लोकों का गया जाना -नहीं दिखाया गया है.

साथ ही साथ- रत्याली की रात की क्लिप्स , शगुना देस-  अमकाना घरी- फलसाना घरी -  का भी जरुरी ढंग से दिखाए जाने अभाव दिख रहा है.  ळेकिन… कुल मिलाकर देखने  लायक है.  धन्यवाद।

 link ye hai:

http://goo.gl/whzYm6

wildfilmsindia.com ne upload ki hai. 


An old link on Kumauni wedding is here from this blog. 

http://champawatsechennaitak.blogspot.in/2012/04/wedding-report-in-amar-ujala-18th-april.html

 Thanks.

कोई टिप्पणी नहीं: