रविवार, जुलाई 07, 2013

harling -what it harling? हर्लिंग क्या है

हर्लिंग क्या है?
इतवार की शाम, कोई छ: बजे, डब्लिन (आयरलेंड ) की  एक सड़क पर चहलकदमी करने निकला, कि  इक्का-दुक्का कोई दिखे।  बड़ी तेजी से आते हुए लोग दिखे-, समझ मैं नहीं आया- क्यूंकि सब तरह के लोग थे, बच्चे, बड़े , महिलाएं, .. कुछ बात साफ़ जैसी हुयी कि जरूर कोई मैच होगा, फुटबोल होगा, या जो भी हो।  कुछ देर में और ज्यादा लोग - और ज्यादा- और ज्यादा-  बड़ी दूर दूर से लोग -दूर दूर जाने के लिए बसों, ट्रेनों के लिए तेजी से जाते हुये…
वापिस आकर टीवी लगाया तो पता चला कि डब्लिन ने आज बावन सालों के बाद हर्लिंग का एक महत्वपूर्ण मैच जीता है.
हर्लिंग लकड़ी के बैट से खेलते हैं, लम्बे स्पून, या पहाड़ी मैं पनियों जैसा  है. बाल कुछ टेनिस जैसी। हाथ से, बैट से- जिससे, या जैसे मन आया - वैसे खेलते हैं . इसलिए- ये   तेज और खतरनाक खेल है.  बाल को गोल की नेट मैं डालें तो ३ पॉइंट, अगर नेट के उपर से डालें तो १ point.

यू tube से ये लिंक ज्यादा अच्छा  बताता है.
http://www.youtube.com/watch?v=TmzivRetelE

आज की हर्लिंग की खबर ये है:
http://www.independent.ie/sport/dublin-hurlers-end-52year-wait-for-leinster-title-29401680.html

प्रेम , ७ जुलाई' १३ 

कोई टिप्पणी नहीं: