शनिवार, सितंबर 18, 2021

प्रोफेसर थानू पद्मनाभन "पैडी"

IUCAA यानी  Inter-University Centre for Astronomy and Astrophysics  में  कार्यरत प्रोफेसर थानू पद्मनाभन (Thanu Padmanabhan) जिन्हें उनके दोस्त और छात्र स्नेह से  "पैडी"  के नाम से जानते थे, कल १७ सितम्बर को हृदयाघात से देहांत हो गया. 

प्रोफेसर पद्मनाभन सारे विश्व  में खगोल विज्ञान के लिए जाने  जाते थे. उन्होंने   गुरुत्वाकर्षण , क़्वांटम गुरुत्व (gravitation, quantum gravity)  और   ब्रह्माण्ड की बनावट एवं उसकी उत्पत्ति (structure and formation of the universe) के बारे  में  उल्लेखनीय योगदान किया है |  उनके छात्र IIT मद्रास में  भी कार्य रत  हैं और उनकी खास छाप उन छात्रों पर साफ़ प्रकट होती है | 

प्रोफेसर पद्मनाभन ने कई किताबें विज्ञान के प्रचार प्रसार पर लिखीं.  उनमें से एक नीचे दी है:

https://www.arvindguptatoys.com/arvindgupta/11.%20AVINASH.pdf

आज सारा भौतिकी समाज उनके असमय जाने पर दुखी है |  श्रद्धांजलि | 

प्रेम 
१८ सितम्बर २०२१ 


कोई टिप्पणी नहीं: