खास कर प्रकाश द्वारा संचार में फाईबर ऑप्टिक्स टेक्नोलॉजी का उपयोग आज के जमाने में कोई नयी बात नहीं. कोने-कोने तक केबल बिछी है |
लेकिन क्योंकि प्रकाश को फॉकस करने में काम आने वाले लेंस सामान्यतया बड़े होते हैं -और फाइबर में काम नहीं आते. इनमें एक दूसरे प्रकार के ग्रेडेड इंडेक्स (grin) लेंस का उपयोग होता है , जैसा कि इसके नाम से जाहिर है - इन लेंसों के अपवर्तनांक को बारी बारी से बढ़ाया जाता है (अलग अलग घनत्व के काँचों द्वारा ). और फाइबर के साईज का बनाया जाता है |
grin लेंस का एक सादा प्रयोग -चीनी के घोल से हो सकता है... चीनी बर्तन में दाल दें और अपने आप घुलने दें -ताकि बर्तन के ऊपर के घोल का घनत्व नीचे के घोल से कम हो....
प्रेम
जुलाई 11, २०२१
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें