रविवार, अप्रैल 12, 2020

झुण्ड प्रतिरोधकता यानि हर्ड इम्युनिटी (Herd Immunity)

झुण्ड प्रतिरोधकता यानि हर्ड इम्युनिटी (Herd Immunity)

जिस प्रकार  से दुनियां में  कोरोना वाइरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है , उसमें इस समय कोई अंत नजर नहीं आता |  तीन सप्ताह का लॉक डाउन  समाप्त होने को है और ऐसा लगता है की सामान्य जीवन चर्या अगले २ से तीन महीने तक (यानी जून -जुलाई तक ) ही प्रारम्भ हो पाएगी.  जिस तरह से भारत में  कोरोना संकट यूरोप के कुछ देशों के बाद आया उसी का परिणाम है कि  आज हम इससे थोड़ा बेहतर तरीके से निपटने की स्थिति में  हैं, अन्यथा परिणाम कुछ और ही होते.

भारत के सन्दर्भ मैं दो बातें महत्व पूर्ण लगती हैं :
पहली  झुण्ड प्रतिरोधकता  और दूसरी एंटीबाडी टेस्ट  (Herd immunity and Antibody test)
जैसा कि कुछ दिन पहले कोरोना से सम्बंधित शब्दावलियों में  मैंने इसका जिक्र किया था,  इसका सम्बन्ध एंटीबॉडी  (प्रतिपिंड)  से है | ये प्रतिपिंड शरीर में तभी पैदा होते है , जब उस बीमारी से कहीं न कहीं मनुष्य का सामना हुआ हो - यानि आप किसी न किसी  ऐसे व्यक्ति के संपर्क में  आये हैं, जिसे वह बीमारी हुई हो, या कम से कम वह भी सम्पर्क में  आया हो.  इसका मतलब ये हुआ कि  जब धीरे धीरे सारा समाज इस वाइरस के सम्पर्क में  आ जाय, तो शरीर में प्रतिपिंड बनने से आपको ये बीमरी नहीं होगी, ठीक वैसे ही, जैसे पोलियो या ऎसी ही बीमारियां अब समाज से हट गयीं है, क्योंकि उनके टीके (यानि  प्रतिपिंड) पहले ही शरीर में  पहुंचा दिए गए हैं |

इसी से सम्बन्धी दूसरा नाम है प्रतिपिंड जाँच (antibody test) :  संक्रमित रोगी (जरुरी नहीं कि रोगी अत्यधिक बीमार हो ) को पहचाने के लिए किसी व्यक्ति के गले या नाक से द्रव  लेकर उसे दो तीन दिन के लिए कल्चर किया जाता है ताकि उसमें से वायरस के RNA को पहचाना जा सके |  इसके विपरीत प्रतिपिंड टेस्ट में  किसी भी व्यक्ति की ऊँगली से निकाले गए थोड़े से खून की नन्हीं सी बूँद से १० मिनट के अंदर ये पता चल जाएगा कि उस ब्यक्ति में प्रतिपिंड बन चुके हैं या नहीं | यह टेस्ट सीरम विज्ञान के अंतर्गत आता है|

कुल मिलाकर हम ये कह सकते हैं कि  हर्ड इम्युनिटी के उपरांत ही जीवन सामान्य हो पायेगा , तब तक क्या क्या हो चुका  होगा , इसका अनुमान लगाना इस समय तो  मुश्किल  है.


Prem, April 12, 2020

भारत में  कोरोना से सम्बंधित सरकार द्वारा जारी जानकारी के लिए यहाँ देखें 
https://www.mygov.in/covid-19

click here for the updates on corona disease by Indian government.
https://www.mygov.in/covid-19

इससे सम्बंधित वैज्ञानिक जानकारियां यहाँ पर देखें :
https://www.cdc.gov/coronavirus/2019-ncov/about/index.html

कोई टिप्पणी नहीं: