नए कोरोना वायरस का ख़ौफ़
(Novel corona virus, कोविद19 यानि covid19).
2019-nCoV यानि कोविद19: २०१९ में पहली बार पाया गया वायरस जिसका नाम "कोविद19" है| इस लेख को लिखने तक दुनियां के करीब करीब सारे महाद्वीपों में पहुंच गया है | इसका श्रेय आप आज की तेज जीवन शैली जिसमें हवाई यात्राओं की सुविधा का बहुत महत्व है, को दे सकते हैं |
Novel corona virus (covid19) is a new strain of coronavirus that has not been previously identified in humans. The new, or “novel” coronavirus, now called covid19, had not previously detected before the outbreak was reported in Wuhan, China in December 2019.
इस समय (यानी ४ फरवरी २०२० के रात के ८ बजे ) चीन में करीब बीस हजार लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. चीन ने ३ दिन में एक १००० बैड वाला एक अस्पताल बना दिया है- जो चालू हो गया है | केरल में ३ लोगों की शिकायत आयी है | केरल ने इसे महामारी के रूप में घोषित कर दिया है |
हिन्दुस्तान में करीब ८०००० लोगों को स्कैन किया गया है
भारत के विदेश विभाग ने चीनी लोगों के सारे वीसा निरस्त कर दिए हैं| उन और विदेशियों को भी भारत भ्रमण पर प्रतिबंध लगा दिया है- जो पिछले दो हफ़्तों में चीन के दौरे पर थे.
अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ संगठन के मुताबिक कोरोना वायरस के लक्षण बुखार, खांसी, और सांस लेने में तकलीफ हैं |
https://www.who.int/news-room/q-a-detail/q-a-coronaviruses
ये भी बताया गया है कि अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना हैं |
अगर आपको याद होगा तो कुछ १० साल पहले स्वाइन फ्लू नामक बीमारी से हिदुस्तान में ऐसा ही कुछ हंगामा किया था | पूना में अपने बारे में पता करने के लिए इतनी लम्बी लाइनें लगी थी कि लोगों का नंबर ही नहीं आया | उस समय जाने माने डाक्टरों ने कुछ साधारण सी तकनीकैं बताई - जैसे
रोज
१. घर आते ही हाथों को साबुन से धोये.
२. गुनगुने नमक-पानी से गराले करें.
३. गुनगुने नमक-पानी से नाक के अंदर थोड़ी सी सफाई जरूर करें.
४. यदि जुकाम खांसी हो- तो ध्यान रखें , घर पर आराम करें. खाना खाएं |
५. जुकाम -खांसी वाले मनुस्य से दूरी बनाये|
याद रखें - कि वायरस वाली बीमारियां दवाओं से नहीं जाती , (जुकाम एक वायरस की बीमारी है) , इसके लिए ठीक ठाक खाना खाएं और घर पर आराम करें | करीब -२ ३ से ४ दिन में ठीक होना चाहिए.
[मार्च २०२०: ये पता चला है कि कोविद १९ से ९-१० दिन लग जाते हैं ठीक होने में ]
इसी तरह की देख रेख से इस बीमारी से भी निजात पायी जा सकती है.
अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाओं के साथ ,
प्रेम
फरवरी ४, २०२०
(Novel corona virus, कोविद19 यानि covid19).
2019-nCoV यानि कोविद19: २०१९ में पहली बार पाया गया वायरस जिसका नाम "कोविद19" है| इस लेख को लिखने तक दुनियां के करीब करीब सारे महाद्वीपों में पहुंच गया है | इसका श्रेय आप आज की तेज जीवन शैली जिसमें हवाई यात्राओं की सुविधा का बहुत महत्व है, को दे सकते हैं |
Novel corona virus (covid19) is a new strain of coronavirus that has not been previously identified in humans. The new, or “novel” coronavirus, now called covid19, had not previously detected before the outbreak was reported in Wuhan, China in December 2019.
इस समय (यानी ४ फरवरी २०२० के रात के ८ बजे ) चीन में करीब बीस हजार लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. चीन ने ३ दिन में एक १००० बैड वाला एक अस्पताल बना दिया है- जो चालू हो गया है | केरल में ३ लोगों की शिकायत आयी है | केरल ने इसे महामारी के रूप में घोषित कर दिया है |
हिन्दुस्तान में करीब ८०००० लोगों को स्कैन किया गया है
भारत के विदेश विभाग ने चीनी लोगों के सारे वीसा निरस्त कर दिए हैं| उन और विदेशियों को भी भारत भ्रमण पर प्रतिबंध लगा दिया है- जो पिछले दो हफ़्तों में चीन के दौरे पर थे.
अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ संगठन के मुताबिक कोरोना वायरस के लक्षण बुखार, खांसी, और सांस लेने में तकलीफ हैं |
https://www.who.int/news-room/q-a-detail/q-a-coronaviruses
ये भी बताया गया है कि अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना हैं |
अगर आपको याद होगा तो कुछ १० साल पहले स्वाइन फ्लू नामक बीमारी से हिदुस्तान में ऐसा ही कुछ हंगामा किया था | पूना में अपने बारे में पता करने के लिए इतनी लम्बी लाइनें लगी थी कि लोगों का नंबर ही नहीं आया | उस समय जाने माने डाक्टरों ने कुछ साधारण सी तकनीकैं बताई - जैसे
रोज
१. घर आते ही हाथों को साबुन से धोये.
२. गुनगुने नमक-पानी से गराले करें.
३. गुनगुने नमक-पानी से नाक के अंदर थोड़ी सी सफाई जरूर करें.
४. यदि जुकाम खांसी हो- तो ध्यान रखें , घर पर आराम करें. खाना खाएं |
५. जुकाम -खांसी वाले मनुस्य से दूरी बनाये|
याद रखें - कि वायरस वाली बीमारियां दवाओं से नहीं जाती , (जुकाम एक वायरस की बीमारी है) , इसके लिए ठीक ठाक खाना खाएं और घर पर आराम करें | करीब -२ ३ से ४ दिन में ठीक होना चाहिए.
[मार्च २०२०: ये पता चला है कि कोविद १९ से ९-१० दिन लग जाते हैं ठीक होने में ]
इसी तरह की देख रेख से इस बीमारी से भी निजात पायी जा सकती है.
अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाओं के साथ ,
प्रेम
फरवरी ४, २०२०
1 टिप्पणी:
सर जी आज 2 मार्च 2020 है भारत के तेलंगाना और दिल्ली में एक एक मरीज मिला है पहला दुबई से आया है दसरा इटली से।
वैसे सरकार ने भारत में कोरोना को रोकने के लिए अच्छे प्रयास किये हैं।
एक टिप्पणी भेजें