मंगलवार, सितंबर 24, 2019

मूर्ख तथा सज्जन


मूर्ख तथा सज्जन की परिभाषा :

"मूर्खस्य "पञ्च चिन्हानि" गर्वो, दुर्वचनं, तथा। क्रोधश्च, दृढवाद,श्चपरवाक्येष्वनादरः॥"

गर्व , दुर्वचन , क्रोध, दृढवाद , अनादर मूर्खों के पाँच लक्षण हैं - अभिमान, अपशब्द, क्रोध, हठ और दूसरों की बातों का अनादर ।

इन पाँच लक्षणों का त्याग करने से सज्जनता आती है.

-संस्कृत (sanskrit) , ट्विटर से :
प्रेम


 click this out at this blog
http://champawatsechennaitak.blogspot.in/2009/07/blog-post_696.html

कोई टिप्पणी नहीं: