रविवार, जुलाई 26, 2015

थोड़ा हट के: Think Differently : Manjul Bhargav on creativity

नहीं, वो थोड़ा हट के है.

बावनवें दीक्ष्यांत समारोह के मुख्य अतिथि, (२०१४  के फील्ड्स पुरस्कार से सम्मानित - जो गणित के नोबेल पुरस्कार  से जाना जाता है), पद्म भूषण मंजुल भार्गव (कनाडा से) अपनी स्वतः स्फूर्त हंसीं और सादगी से सबका मन हर ले गये.

मंजुल अभी ४१ साल के हैं. जिस प्रकार से उन्होंने समारोह की पूर्वसंध्या पर  दिए अपने व्याख्यान में संख्याओं, फूलों और हज़ारों साल पुरानी सभ्यता से जुड़े श्लोकों का समावेश किया वह  देखते ही बनता था.  उनका श्लोकों का  संगीतमय वाचन एवं तबले पर बजाये गए उदहारण से नवें से बारहवें तक की कक्ष्याओँ के विद्यार्थियों ने जिस प्रकार से स्वागत किया- वह एक बॉलीवुड का सितारा ही पा सकता है. जय हो.

मेरी पढ़ाई के समय के दौरान, वहां  जब भी  महिलायें  (चाहे दीदी , माँ, बहन या सहयोगी हों) किसी बात पर अपनी साख बनाने की कोशिश करती थीं, तो कहती थीं - "नहीं, ये जरा हट के है".

जरा हट के-  ये ही कहा मंजुल ने स्नातकों से जो डिग्री ले रहे थे . कैसे कहा?-  थोड़ा संक्षेप में :


1. Learn from the masters (choose your own), विशेषज्ञों से सीखें
2. Think differently :  जरा हट के सोचें।
3. Explore related things, do what you like- (follow your nose), अपने क्षेत्र के अलावा और भी चीजों को पढें . जो आपको पसंद हो, वो करें.
4. Learn about art (and search connections with your work) for creativity. रचनात्मकता के लिए ललित कलाओं के बारे में पढ़ें, सीखें और उनसे अपने काम के सम्बन्ध बनायें।


Creativity can not be taught but environment can be created...

रचनात्मकता को पढ़ाया नहीं जा सकता  . लेकिन उसके लिए माहौल बनाया जा  सकता है.

उन्होंने इसका सम्बन्ध मन-मस्तिस्क के  दायें एवं बाएं हिस्सों के बीच के  सामंजस्य के लिए आवश्यक बताया.

नीचे दिया हुआ लिंक दायें व बाएं मस्तिक के बारे में  कुछ प्रकाश डालता है.

The quoted detail about left and right brain is from the following link.

http://www.livescience.com/32935-whats-the-difference-between-the-right-brain-and-left-brain.html

"The left hemisphere is dominant in language: processing what you hear and handling most of the duties of speaking. It's also in charge of carrying out logic and exact mathematical computations. When you need to retrieve a fact, your left brain pulls it from your memory.

The right hemisphere is mainly in charge of spatial abilities, face recognition and processing music. It performs some math, but only rough estimations and comparisons. The brain's right side also helps us to comprehend visual imagery and make sense of what we see. It plays a role in language, particularly in interpreting context and a person's tone."

प्रेम
July 26, 2015

कोई टिप्पणी नहीं: