मंगलवार, जुलाई 28, 2015

Demise of Dr. A. P. J. Abdul Kalam: A wave of sorrow डा. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम का निधन : शोक की लहर

Dr. A. P. J. Abdul Kalam (former president, India during 2002-2007), known as the "Missile Man" of India passed away in the evening of 27th July 2015 while delivering a speech at IIM, Shilong.  Dr. Kalam was born in Rameswaram, Tamilnadu.   Right now whole nation is gripped by a wave of sorrow, be it children or the elderly-all felt the same shock.  This is a wave of sorrow in a phase.*  The Government has announced 7-day mourning in which the national flag will fly at half-mast on all buildings throughout the country where it is flown regularly and there will be no official recreation.   Additional information is that even though a holiday was declared in schools in Tamilnadu, there is no declaration of holiday by the government. This is in respect to his desire! RIP.

डा. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम (भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति २००२-२००७ ), का २७ जुलाई २०१५ को शाम आई आई ऍम,  शिलांग  में एक व्याख्यान देते वख्त निधन हो गया।  वह  मिसाइल मैन के नाम से जाने जाते थे . डा कलाम का जन्म रामेश्वरम, तमिलनाडु में हुआ था।    पूरा देश इस समय शोक की लहर में डूबा है- चाहे वो बच्चे हों या बडे. इस शोक लहर का चरण परिवर्तन नहीं  है- बिलकुल एक समान है.सरकार ने ७ दिन के शोक के घोषणा की है और राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे. कोई मनोरंजन के कार्यक्रम नहीं प्रसारित होंगे.  एक और सुचना है , हालाँकि तमिलनाडु के स्कूलों मैं आज छुट्टी थी, लेकिन सरकार ने किसी तरह की छुट्टी घोषित नहीं की है.- यह कलाम  साहब की  ईच्छया थी!

श्र्द्धांजलि।


Prem


 *Wave in phase: This is a case of the group velocity (feelings of everyone in the country) equal to the phase velocity (sorrow felt by a single citizen) - no dispersion (variation) by the medium (society).

रविवार, जुलाई 26, 2015

थोड़ा हट के: Think Differently : Manjul Bhargav on creativity

नहीं, वो थोड़ा हट के है.

बावनवें दीक्ष्यांत समारोह के मुख्य अतिथि, (२०१४  के फील्ड्स पुरस्कार से सम्मानित - जो गणित के नोबेल पुरस्कार  से जाना जाता है), पद्म भूषण मंजुल भार्गव (कनाडा से) अपनी स्वतः स्फूर्त हंसीं और सादगी से सबका मन हर ले गये.

मंजुल अभी ४१ साल के हैं. जिस प्रकार से उन्होंने समारोह की पूर्वसंध्या पर  दिए अपने व्याख्यान में संख्याओं, फूलों और हज़ारों साल पुरानी सभ्यता से जुड़े श्लोकों का समावेश किया वह  देखते ही बनता था.  उनका श्लोकों का  संगीतमय वाचन एवं तबले पर बजाये गए उदहारण से नवें से बारहवें तक की कक्ष्याओँ के विद्यार्थियों ने जिस प्रकार से स्वागत किया- वह एक बॉलीवुड का सितारा ही पा सकता है. जय हो.

मेरी पढ़ाई के समय के दौरान, वहां  जब भी  महिलायें  (चाहे दीदी , माँ, बहन या सहयोगी हों) किसी बात पर अपनी साख बनाने की कोशिश करती थीं, तो कहती थीं - "नहीं, ये जरा हट के है".

जरा हट के-  ये ही कहा मंजुल ने स्नातकों से जो डिग्री ले रहे थे . कैसे कहा?-  थोड़ा संक्षेप में :


1. Learn from the masters (choose your own), विशेषज्ञों से सीखें
2. Think differently :  जरा हट के सोचें।
3. Explore related things, do what you like- (follow your nose), अपने क्षेत्र के अलावा और भी चीजों को पढें . जो आपको पसंद हो, वो करें.
4. Learn about art (and search connections with your work) for creativity. रचनात्मकता के लिए ललित कलाओं के बारे में पढ़ें, सीखें और उनसे अपने काम के सम्बन्ध बनायें।


Creativity can not be taught but environment can be created...

रचनात्मकता को पढ़ाया नहीं जा सकता  . लेकिन उसके लिए माहौल बनाया जा  सकता है.

उन्होंने इसका सम्बन्ध मन-मस्तिस्क के  दायें एवं बाएं हिस्सों के बीच के  सामंजस्य के लिए आवश्यक बताया.

नीचे दिया हुआ लिंक दायें व बाएं मस्तिक के बारे में  कुछ प्रकाश डालता है.

The quoted detail about left and right brain is from the following link.

http://www.livescience.com/32935-whats-the-difference-between-the-right-brain-and-left-brain.html

"The left hemisphere is dominant in language: processing what you hear and handling most of the duties of speaking. It's also in charge of carrying out logic and exact mathematical computations. When you need to retrieve a fact, your left brain pulls it from your memory.

The right hemisphere is mainly in charge of spatial abilities, face recognition and processing music. It performs some math, but only rough estimations and comparisons. The brain's right side also helps us to comprehend visual imagery and make sense of what we see. It plays a role in language, particularly in interpreting context and a person's tone."

प्रेम
July 26, 2015

रविवार, जुलाई 19, 2015

Snati MIshra स्निति मिश्रा helping Hindustani classical

आज से कुछ साल पहले " हीरो हौंडा -सा रे ग मा पा " Hero Honda Sa re ga ma pa  के ऑडिशन  देखते समय लगा था कि आज के युग में  भी  शास्त्रीय टाइप का संगीत उतना ही मनमोहक हो सकता है.
इसकी बानगी उड़ीसा से आयी लड़की "स्निति मिश्रा " ने अपने गाने मैं दी।

सुनिए- देखिए. 

https://www.youtube.com/watch?v=NPa-lAWGPwI


इसी ब्लॉग पर पहले का एक लिंक और है.  

http://champawatsechennaitak.blogspot.in/2013/07/snati-mishra-and-vishwajit.html


 स्निति अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गाती हैं.

शुभ कामनाएं.
जुलाई १९, २०१५



गुरुवार, जुलाई 09, 2015

एक कुत्ता और हड्डी Dog with a bone

 एक कुत्ता और हड्डी (बच्चों की कहानी)

एक बार एक भूखा कुत्ता एक शिकार की दुकान के पास से गुज़रा।   उसे भाग्य से एक हड्डी मिली जिसमें थोड़ा कुछ मीट भी बचा था.  कुत्ते ने उसे झट से उठाया और एक झाडी के ओट पर बैठ कर मन लगा के चाटने लगा. कुछ देर बाद बाद उसे प्यास लगी.  पानी की तलाश में जाने लगा तो उसे वो हड्डी को न छोड़ सका, और साथ ले गया.
 पानी पीने जब तालाब में पहुंचा और किनारे खड़ा हुआ तो उसे एक और कुत्ता मुँह  में हड्डी लिए पानी में दिखा.  कुत्ते को तो वो हड्डी भी चाहिए थी.  वो उस पर भोंका तो मुँह की हड्डी गिर के तालब में चली गयी.

इंग्लिश की कहावत " अ डॉग विथ अ बॉन" "A dog with a bone" इसी पर आधारित हैं. इसका मतलब है, ऐसा मनुस्य जो किसी बात को लेके अड़ जाये.

कई और कहानियां नीचे वाले लिंक पर हैं.

http://www.kidsfront.com/stories-for-kids/the_dog_and_the_bone.html




प्रेम , जुलाई ८, २०१५