रविवार, अप्रैल 13, 2014

Ranj ki jag guftgu hone lagi रंज की जब गुफ्तगू होने लगी-

रंज की जब गुफ्तगू होने लगी------

गुलाम अली साहब की ये ग़जल अचानक तब याद आई जब एक कपडा धोने लगा सर्फ़ (डिटर्जेंट) से---  शायद ब्रूकहिल का माहोल याद आ गया --
साथ ही पता चला कि ये राग "भूप कल्याण" (भूपाली) है

लीजिये जरा लम्बा है - करीब २५ मिनट क। 

http://www.youtube.com/watch?v=r4kljPiHpIw


आखिरी शेर जरा जोरदार है.

" दाग इतराये हुए फिरते हैं आज 
शायद उनकी आबरु होने लगी"

ये गजल नवाब मिर्जा खान ( दाग देहलवी ) Nawab Mirza Khan की लिखी है --  (1831--1905) نواب مرزا خان, commonly known as Daagh Dehlvi داغ دہلوی

गुरुवार, अप्रैल 10, 2014

tarjani pe daag; तर्जनी पे दाग- spot on the index finger

तर्जनी पे दाग :
वाह क्या बात है ?  आज सुबह के  आकाशवाणी के ऍफ़ एम चॅनेल पर दिल्ली -इन सी  आर के लोक सभा चुनावों की बात आई.   हिंदी की एंकर बोली कि  भाई आज वोट तो जरूर डालना है.  अंग्रेजी के एंकर ने यकदम जबाब दिया " तर्जनी पे दाग " !  एकदम मेरा ध्यान इसकी तरफ गया !
chunri pe daag ' चुनरी पे दाग छुपाऊँ कैसे , घर जाऊं कैसे'  -  ये तो सुना था - लेकिन तर्जनी पे दाग- ये जरा नयी बात थी.

हाथ की उँगलियाँ :  अंगूठा, तर्जनी, मध्यमा, अनामिका , कनिष्का के नाम से जानी जाती हैं.   तर्जनी पे दाग का सीधा मतलब वोट देने के बाद तर्जनी पे लगने वाला स्याही का निशाँ है.  भारतवासी इस बात के लिए अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली मानते हैं यदि वह ये निशान उनकी तर्जनी पे लग जाये.  हालाँकि आपके पास वोटर आई डी होना चाहिए -  लेकिन वोटर आई डी होने का मतलब ये नहीं कि आपका वोट पक्का हो-  उसके लिए आपका नाम उस वोटर लिस्ट में होना जरुरी है.   यदि आपका नाम लिस्ट मैं है- तो फिर किसी भी आई डी  से वोट दे सकते हैं।

छोटे मियां को जब हमने ये बताया तो बोले- हमारी ऊँगली मैं भी ना वो निशान लगा देते थे- जब वो पोलियो ड्रॉप्स पिलाते थे!
सही बात.
हिदुस्तान इस महीने वोट में मस्त है. दिल्ली मैं आज था- तमिलनाडु में २४ को, और उत्तराखंड में ७ मई को.

अरे भैया हिंदुस्तान इतना बडा और संवेदनशील जो है…  साथ ही साथ ये भी बता दें-  इलेक्ट्रॉनिक वोटिंगमशीनों से रिजल्ट एक दिन यानी १७ मई को आ जाएगा. आप  देखते रहिये। .

प्रेम
अप्रैल १०, २०१४

Updated on May 19, 201: 

Constituencywise-All Candidates from ELECTION COMMISSION OF INDIA

http://eciresults.ap.nic.in/ConstituencywiseS283.htm?ac=3
यदि आपको अपनी लोकसभा में  पड़े वोटों का हिसाब देखना हो तो क्लिक कीजिये।
उदहारण के तौर पर , चम्पावत का ये हाल था -

Uttarakhand - Almora
Result Declared
Candidate PartyVotes
AJAY TAMTABharatiya Janata Party348186
PRADEEP TAMTAIndian National Congress252496
BAHADUR RAM DHAUNIBahujan Samaj Party14150
SAJJAN LAL TAMTAIndependent8387
HARISH CHANDRA ARYAAam Aadmi Party7916
BANSI RAMIndependent3857
VIJAY KUMARCommunist Party of India (Marxist-Leninist) (Liberation)2392
AMAR PRAKASHUTTARAKHAND PARIVARTAN PARTY2045
BHAGAWATI PRASAD TRIKOTISamajwadi Party1851
None of the AboveNone of the Above15245
 Last Updated at 4:54 PM On 17/5/2014









और चेन्नई का ये :


Tamil Nadu - Chennai South
Result Declared
Candidate PartyVotes
DR. J. JAYAVARDHANAll India Anna Dravida Munnetra Kazhagam438404
T.K.S.ELANGOVANDravida Munnetra Kazhagam301779
LA.GANESANBharatiya Janata Party256786
S.V. RAMANIIndian National Congress24420
JAHIR HUSSAIN. MAam Aadmi Party17312
A. JAIGANESHLok Satta Party4501
GANESAN SSOCIALIST UNITY CENTRE OF INDIA (COMMUNIST)1730
K.R.RAMASWAMY@TRAFFIC RAMASWAMYIndependent1670
V. BALAJIBahujan Samaj Party1540
S. SEETHALAKSHMITamil Nadu Makkal Congress1303