"इज बौज्यू कि देली हौली-चौलि। "
देली से मतलब देहरी (entrance) से है।
ये ए़क पुरानी कहावत है। इसमें लडकी अपने माता-पिता के जीवित रहते हुवे माइके जाने पर मिलने वाले प्यार, दुलार का बखान कर रही है।
इसकी क्रमश: दूसरी और तीसरी लाइन जटिल होती जाती हैं। इस बार जब दाज्यू ने हमारी दादी के बारे में बताया तो यह भी बताया कि दादी इस कहावत को कहती थीं। वह इसलिए भी था, क्योंकि दादी के माता-पिता, और भाई-बहन कोई नहीं बचे थे। हालाकिं दादी करीब १०० साल के बाद भगवान् को प्यारी हुई।
सवाल ये है कि दूसरी और तीसरी लाइन हैं क्या?
पहाड़ी कहावतें
old sayings form hills
देली से मतलब देहरी (entrance) से है।
ये ए़क पुरानी कहावत है। इसमें लडकी अपने माता-पिता के जीवित रहते हुवे माइके जाने पर मिलने वाले प्यार, दुलार का बखान कर रही है।
इसकी क्रमश: दूसरी और तीसरी लाइन जटिल होती जाती हैं। इस बार जब दाज्यू ने हमारी दादी के बारे में बताया तो यह भी बताया कि दादी इस कहावत को कहती थीं। वह इसलिए भी था, क्योंकि दादी के माता-पिता, और भाई-बहन कोई नहीं बचे थे। हालाकिं दादी करीब १०० साल के बाद भगवान् को प्यारी हुई।
सवाल ये है कि दूसरी और तीसरी लाइन हैं क्या?
पहाड़ी कहावतें
old sayings form hills
2 टिप्पणियां:
Prem ye sab theek!
Kabi theek theek hindi mein apane vishay par jaankaareeyon ke baare mein bhi kuchh mehnat se likhne kii koshish karo. Public domain mein hindi mein itnaee daridrtaa hai, science kii jaankaree kii, kuchh rochak likhaayee ki.
regards
sn
Thanks. I will try.
एक टिप्पणी भेजें