फ़्रांस और स्वित्ज़रलैंड की सीमा के आर पार बने इस विशालकाय और सबसे नयी तकनीकों के इस्तेमाल से बने प्रयोग का ए़क मुख्य मुद्दा वैज्ञानिकों की उस कल्पना को सिद्ध करना हैं जिसके तहत उनको ए़क यैसे भारी - भरकम कण को खोज निकालना है, जिससे द्रब्यमान का रिश्ता बनाया जा सके। बस! फिर क्या है? प्रयोग चल रहा है, इतना माल (डाटा) निकल रहा है कि दुनियां भर के कम्पुटर उनको एनालईस करने में जुटे हैं। पिछले हफ्ते ए़क अफवाह फ़ैल गयी । पढ़िए इस लिंक में।
लेकिन फिर अमेरिकन फिजिकल सोसाइटी की TWEET देखिये:
साभार : इस लिंक से: http://www.facebook.com/apsphysics/posts/१०१५०२३९७७८९५७९५२
Physics Humour on recent rumours!
A Higgs Boson strolls into a Catholic church on Sunday, and the Priest
walks up and says, 'You can't be in here you are not real and you don't
exist! And the Higgs Boson says 'Well, if I don't exist then how will you
have mass?
---------
Prem
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें