शुक्रवार, फ़रवरी 18, 2011

नयी सोच विश्वविद्यालयों के लिए

यह लेख अमेरिका की वित्तीय स्थिति को ही ध्यान में रखकर लिखा गया है। इसमें हमारे अपने desh में चल रही ए़क कंपनी "अश्मर" का ज़िक्र है- यह बात बड़ी संतोषप्रद है कि अश्मर के काम की तारीफ़ की गयी है। विस्वविद्यालयों / संस्थानों के लिहाज़ से ये लेख इसलिए अच्छा है क्योंकि ये उस बात की तरफ इशारा करता है जहाँ न सिर्फ ऊंचे दर्जे के शोध करने की जरूरत है, बल्कि 'दुनियां में क्या ho raha है? - usaka jaanna jyada जरूरी है। इसके लिए, हमारे देश के उच्चतर कक्ष्याओं के छात्रों का कम-से-कम literature survey -में ज्यादा से ज्यादा उपयोग किया जाना चाहिए। ये बात साफ़ है कि इस समय इन्टनेट के जरिये सर्वे काफी आसान ho गया है.
फिलहाल क्लिक करें : यहाँ
http://triplehelixinnovation.com/could-offshoring-the-management-of-university-inventions-create-u-s-jobs/1077

प्रेम
१८ फरवरी २०११

कोई टिप्पणी नहीं: