शनिवार, दिसंबर 25, 2010

रूबिक क्यूब को रोबोट १५ सेकंड में हल करता है

http://www.newscientist.com/blogs/nstv/2010/12/robot-solves-rubiks-cube-in-15-seconds.html


रूबिक क्यूब को रोबोट १५ सेकंड में हल करता है। लीजिये देखिये इस पूरे प्रक्रम में, ए़क कैमरा क्यूब को देखता रहता है। क्यूब के सारे फलकों की जानकारी कैमरा ए़क कम्पूटर को देता रहता है। रोबोट का हाथ कम्पूटर से निर्देश लेते हुए, क्यूब को बिना छोड़े हुए घुमाता है। कम्पूटर में गणित के नियमों का ए़क प्रोग्राम इन निर्देशों को देता है।
ये पूरा रोबोट अमेरिका के न्यू जेर्सी के रोवन विश्वविद्यालय के दो छात्रों Zachary Grady और Joe Ridgeway, के द्वारा बनाया गया है। Cheers!

प्रेम
२५ दिसम्बर २०१०

कोई टिप्पणी नहीं: