रविवार, अगस्त 02, 2009

हमें झूठ नहीं बोलना चाहिए:

एक चरवाहा लड़का रोज गायों को जंगल में चराने जाता था ।
ए़क दिन उसे ए़क शरारत सूझी। उसने जोर जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया " शेर आ गया मुझे बचाओ, बचाओ" ।

उसकी चीख पुकार सुन कर गाँव के लोग अपने खेतों से, काम काज छोड़ कर जंगल को उसे बचाने भागे।

तमाम लोगों को अपनी तरफ़ आते देख, लड़का खुश हो गया, और खिलखिलाकर हंसने लगा, और बोला: " हो हो, में तो मजाक कर रहा था"!

लोग उदास हो गए क्योंकि उनके काम का नुकसान हो गया और वो जंगल को दौड़ते हुए थक गए। सब लोग अपने घरों को चले गए।

कुछ दिन बाद फ़िर से बच्चे ने वही शरारत की, फ़िर से लोग जंगल भागे, लेकिन फ़िर वही बात!

ए़क दिन की बात है, जंगल में सचमुच शेर आ गया! वह लड़का चिल्ल्याया " बचाओ, में सच कह रहा हूँ, शेर आ गया, और मेरी तरफ़ आ रहा है......" लोगों ने सोचा 'जरुर झूठ ही बोल रहा होगा'। कुछ देर बाद उसकी आवाज आनी बंद हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं: