सोमवार, अक्तूबर 18, 2010

वातावरण बदलाव पर ए़क लिंक

एसा कुछ बताते हैं
१: घर में बिजली बचाएं।
२: (बिजली के बदले) धूप तथा हवा का इस्तेमाल करें! [हो सके तो पानी की खेती (water harvesting) करें]।
३: कागज़ पत्तर का फिर से इस्तेमाल करें, फेंकें नहीं।
४: जहाँ तक हो सके, पैदल या साईकिल, या बस से जाएँ। अपना फटफटिया , या खटारा न चलायें।
५: कम्पोस्ट खाद बनाएं, कचरे का इस्तेमाल करें।
६: अपने नेता जी, सभापति के उम्मीदवार को बताएं!
७: बाजार में, पास पड़ोस में, इसके बारे में गप्पियायें, स्कूलों में बताएं।
८: पेड़ न काटें, लोगों को बताएं। पेड़ लगायें!
इत्यादि इत्यादि
अगर आपको अंग्रेजी में पढना हैं: तो यहाँ क्लिक करें:

कोई टिप्पणी नहीं: